Unicode Font To Krutidev Font offline Converter | offline Font Converter
![]() |
Unicode-Font-To-Krutidev-Font-Converter-offline Font-Converter |
दोस्तों आज की पोस्ट उन लोगों के लिए है जो फॉटोशॉप और हिंदी टाइपिंग का काम करते हैं।
दोस्तों कभी कभी येसा होता है की फॉटोशॉप से कवर फोटो बनाने के लिये हिन्दी font में टाइप करना पड़ता है, हिन्दी font टाइप करने के लिये बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि google से टाइप किये हुये font फॉटोशॉप पर नहीं चलते हैं।
तो इस परिस्थिति में google से टाइप किये हुये font को ऑनलाइन कोन्वेर्ट या तो फिर, हम खुद की बोर्ड से हिन्दी Font टाइप करें। इन दोनों तरीकों में बहोत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
इस लिये आज हम आप लोगों के लिये एक ऑफलाइन Font कोन्वेर्टर लेकर आयें हैं।
इस Font कोन्वेर्टर की मदत से आप लोग बहोत ही आसानी से Unicode Font को Krutidev Font में बदल सकते हैं।
Font कोन्वेर्ट करने के लिये आपको सिर्फ दो फ़ाइल की जरूरत होगी। इन दोनों फ़ाइल की साइज़ 82KB की है।
kruti dev font 010 -------------------------------------- DOWNLOAD HERE